P Chidambaram ने कभी किया CBI Headquarters का Inauguration, अब वहीं बिताई रात । वनइंडिया हिंदी

2019-08-22 2,769

INX media controversy has taken a dramatic turn in the last two days. First P. Chidambaram went missing for many hours and then on Wednesday night, CBI officers arrested him by closing the wall of the house. The CBI team took him to the CBI headquarters late in the night and tried to interrogate him. However, P.V. Chidambaram did not answer a few questions and remained silent. Let's know how Chidambaram had a night in CBI headquarters

आईएनएक्स मीडिया विवाद ने पिछले दो दिनों में नाटकीय अंदाज में मोड़ लिया है. पहले पी. चिदंबरम काफी घंटों तक गायब रहे और फिर बुधवार रात को सीबीआई के अफसरों ने घर की दीवार फांदकर उन्हें गिरफ्तार किया. सीबीआई की टीम उन्हें देर रात को ही सीबीआई हेडक्वार्टर में ले गई और उनसे पूछताछ करने की कोशिश की. हालांकि,पी. चिदंबरम ने ज्यादा कुछ सवालों का जवाब नहीं दिया और चुपचाप ही रहे. आइए जानते है कि सीबीआई मुख्यालय में चिदंबरम की रात कैसी बीती

#ChidambaramArrest #Chidambaram #CBI ArrestChidambaram