गैजेट डेस्क. 6 से 14 साल के 4 करोड़ भारतीय छात्रों को स्कूलों में टेबल-कुर्सी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इसका असर उनके बॉडी पॉश्चर, स्वास्थ और परफॉर्मेंस पर पड़ रहा है। इससे निपटने के लिए भारतीय कंपनी PROSOC खास तरह का बैग डिजाइन किया है। इसे डेसकिट नाम दिया गया है। बैग के साथ फोल्डेबल स्टडी टेबल भी जोड़ी गई है।