लातेहार. बालूमाथ थाना क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है। मंगलवार की देर रात हाथियों के झुंड ने एक युवक और एक बुजुर्ग को सूंढ़ से उठाकर पटक दिया। घटना में युवक की मौत हो गई। एक अन्य घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी है। हाथियों ने खेत में लगी फसलों को भी रौंद कर बर्बाद कर दिया। घटना की सूचना वनविभाग के अधिकारियों को दे दी गई है।