इंदौर. सराफा थाना क्षेत्र में मां के साथ दुकान संभालने वाली एक नाबालिक युवती को तीन बदमाशों द्वारा परेशान करने का मामला सामने आया है। बदमाश उसकी दुकान के सामने ही जूता-चप्पल बेचते हैं। वे उसे अश्लील मैसेज भेज रहे थे। मां के समझाने पर वे उस पर ही दबाव बनाने लगे थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार का छेड़छाड़ और पास्को एक्ट में केस दर्ज किया है। इसमें से एक आरोपी नाबलिग है।