पुणे. मंगलवार को जिले के पिपंलगांव खडकी इलाके में एक तेंदुआ कुएं में गिर पड़ा। उसे पानी में तैरता हुए एक किसान ने देखा और वैन विभाग को इसकी सूचना दी गई। कुछ घंटे बाद विभाग की टीम अपने लाव लश्कर के साथ यहां पहुंची और तेंदुए को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।