रोजाना 2,890 लोगों के लिए शुद्ध हवा बनाता है यह रोबोटिक पेड़

2019-08-21 542

गैजेट डेस्क. कार, कारखाने और ज्वालामुखी से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए मैक्सिको के इंजीनियरों ने रोबोटिक पेड़ तैयार किया है। बायोमिटेक कंपनी द्वारा बनाए गए इस पेड़ को बायोअर्बन नाम दिया है। प्रोटोटाइप मॉडल के तौर पर तैयार किया गया यह आर्टिफिशियल पेड़, असली पेड़ों की तरह काम करता है। यह वायुमंडल से प्रदूषित हवा को अवशोषित कर साफ हवा छोड़ता है। यह खासतौर पर सीनियर सिटीजन, साइकिलिस्ट और पैदल चलने वाले लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण देने में मददगार साबित होगा

Free Traffic Exchange

Videos similaires