जोमेटो के एक डिलीवरी ब्वॉय का गाना गाते हुए वीडियो वायरल। डिलीवरी ब्वॉय का नाम प्राणजीत हालोई है। वीडियो को जोमेटो कस्टमर अनिर्बन चक्रवर्ती ने पोस्ट किया। अनिर्बन को ऐप में प्राणजीत के प्रोफाइल से उसके गायक होने का पता चला। जब वह डिलीवरी करने आया तो उससे गाना गाने की गुजारिश की। इस पर प्राणजीत हालोई ने 'गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा' गाना गाया। ये फिल्म चितचोर (1976) का गीत है, जिसे येशूदास ने गाया है।