Pakistan prime minister Imran Khan has become the latest victim of ridicule on Twitter after netizens discovered that his pictures pop up when one searches for 'bhikari' (beggar) on Google Search. For unknown reasons the search engine giant threw up images of Khan when one searched the word 'bhikari'.
कश्मीर में Article 370 में हुए बदलाव को लेकर पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अक्सर भारत के खिलाफ अपनी भड़काऊ बयानबाजी के चलते सुर्खियों में छाए रहते हैं. कभी-कभी इमरान खान भारत के विरोध में भाषा की मर्यादा को लांघ जाते हैं और सोशल मीडिया पर मजाक का केंद्र बन जाते हैं. उनके ऊपर आए दिन फनी मीम्स सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. दरअसल UNSC काउसिंल में पाकिस्तान के असफल होने के बाद पाक पीएम की फजीहत गूगल में भी हो रही है। Google सर्च इंजन पर भिखारी सर्च करने पर पाक पीएम इमरान खान की फोटो आ रही है। गूगल इमेज में दिख रही इस फोटो में पाक पीएम इमरान खान हाथ में कटोरा लिए बैठे हैं। इसी कारण के चलते सोशल मीडिया पर लोग इमरान खान को ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
#Imrankhan #Article370 #Bhikhari #GoogleSearch