पाक: पुलिस पर डिपेंड रहने के बजाय लड़कियां सीख रही सेल्फ डिफेंस- Quint Hindi

2019-08-19 0

पाकिस्तान में बढ़ती चोरी, डकैत, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से खुद निपटने के लिए लड़कियां सेल्फ डिफेंस की क्लास में दाखिला ले रही हैं. कराची में मार्शल आर्ट्स एकेडमी के ट्रेनर का मानना है कि लड़कियों को किसी भी तरह के हमले से खुद निकटना सिखाया जा रहा है. पुलिस का इंतजार करने के बजाय उन्हें खुद की रक्षा करना सिखाया जा रहा है.