Quint Hindi: मॉस्को में बीयर के साथ योगा करने का अनोखा तरीका

2019-08-19 5

मॉस्को में इन दिनों योगा करने का एक नया तरीका खोजा गया है. यहां एक रशियन योगा टीचर बीयर के साथ योगा कराती है. इसमें लोग स्ट्रैचिंग एक्सरसाइज के दौरान बीयर का सेवन करते हैं और इसका सही इस्तेमाल भी सीखते हैं.