woman beats a man with her slippers
कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में महिला ने एक मनचले अधेड़ की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। वहीं मौके पर पहुंचे अधेड़ का साथी युवक अधेड़ को बचाकर ले गया। वहीं सूचना के बाद भी कोतवाली पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। अधेड़ को सबक सिखाने के लिए परेशान एक महिला ने बाजार में उसे चप्पलों से जमकर धुना। काफी देर तक लोग तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे।