विदिशा .बारिश से राहत मिलने के बाद भी प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं। विदिशा जिले की लटेरी तहसील में शनिवार शाम दो लोग नदी में बह गए। वहीं, भोपाल रोड पर रामखेड़ी गांव के पास रविवार को उफनती बेतवा नदी में नहाने के लिए उतरे जाटखेड़ी दाे युवक लल्लू 45 और उसका साथी मकबूल 28 जाटखेड़ी डूब गए हैं। इनको खोजने में उमरावगंज थाने की पुलिस और गोताखोर लगे हुए हैं, लेकिन तेज बारिश के कारण नदी में डूबे युवकों को तलाश करने में दिक्कत आ रही है।