The Enforcement Directorate has summoned Maharashtra Navnirman Sena (MNS) supremo Raj Thackeray in connection with Kohinoor building case. Sources have told India Today that Raj Thackeray has been asked by the agency to appear for questioning on August 22.
आने वाले दिनों में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे की मुश्किलें आने बढ़ सकती हैं। मनसे प्रमुख ठाकरे को 22 अगस्त को ईडी के दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होना होगा। प्रवर्तन निदेशालय ने कोहिनूर इमारत के निर्माण मामले में मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे को तलब किया है। ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उन्मेष जोशी को भी आज पूछताछ के लिए बुलाया है।
#RajThackeray #MNS #ED