चाईबासा/चक्रधरपुर. रविवार के दिन 1994 के बाद फिर से एक बार बाढ़ की विभीषिका का सामना करना पड़ा है। पहाड़ी नदियों के कारण संजय नदी में पानी की वृद्धि होने से बाढ़ आ गई है। जिसके प्रभाव में नदी किनारे रहने वाली कई बस्तियां डूब गईं हैं। इन प्रभावित इलाकों के करीब 800 लोगों को राहत शिविरों में प्रशासन ने रखा है। रविवार को जिले भर में बारिश हुई है। लेकिन चाईबासा शहर व आसपास में जहां रात भर में सिर्फ 60 एमएम बारिश हुई वहीं चक्रधरपुर व आसपास में 207.2 एमएम वर्षापात रिकार्ड किया गया है।