Seoul Peace Prize की धनराशि पर मिली आयकर छूट से PM Modi का इनकार, देंगे टैक्स

2019-08-19 104

Prime Minister Narendra Modi wrote to Finance Minister Nirmala Sitharaman on August 11, 2019, saying that he wants to pay the income tax on the cash prize of Rs 1.3 crore received through Seoul Peace Prize. PM Modi said that he wants to pay tax like all other taxpayers in country pay. It may be noted that the Finance Ministry has withdrawn the tax exemption it had granted earlier to a cash prize of Rs 1.3 crore.

एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए मिसाल पेश की है... उन्होंने हाल ही में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखकर सियोल शांति पुरस्कार के साथ मिले नकद पुरस्कार पर टैक्स लेने का अनुरोध किया है. जिसे वित्त मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है... इसी साल फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में 14वें सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था... इसके तहत उन्हें 1 करोड़ 30 लाख रुपये की धनराशि भी मिली थी... जिस पर आयकर विभाग ने टैक्स में छूट देने का फैसला किया था...

#NarendraModi #NirmalaSitharaman #incometax