इंदौर को ट्रैफिक में नंबर वन बनाने के लिए भास्कर अभियान

2019-08-18 440

इंदौर. "हैट्रिक हुई, अब ट्रैफिक हाे जाए' इसी संकल्प के साथ बीआरटीएस कॉरिडोर पर लगातार तीसरे दिन भास्कर का जागरूकता अभियान चला। रविवार को आईपीएस एकेडमी के छात्र और फैकल्टी, संस्था संघमित्र के सदस्य, पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने वाहन चालकों को ट्रैफिक के नियमों के प्रति जागरूक किया।