अंडरब्रिज में फंसी यात्रियों से भरी बस

2019-08-18 109

नीमकाथाना (सीकर)। जयपुर जा रही एक यात्री बस डाबला अंडरपास में भरे पानी में फंस गई। बस को डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दो ट्रैक्टर्स की सहायता से निकाला गया। तब तक यात्री बस में ही फंसे रहे। यहां शनिवार को भी यात्रियों से भरी एक बस फंस गई थी जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका था।

Videos similaires