युवक ने नर्सिंग होम में लहराई रिवॉल्वर

2019-08-18 127

धनबाद. कतरास के श्यामडीह में संचालित संजीवनी नर्सिंग होम में एक युवक ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। दरअसल, युवक डॉक्टर्स पर घर जाकर पिता का इलाज करवाने की मांग पर अड़ा था। बात नहीं बनी तो दबंगई पर उतर आया। पुलिस मौके से तीन खोखे बरामद हुए हैं।

Videos similaires