एकता को सफलता का भरोसा

2019-08-17 581

मुंबई. ऑल्ट बालाजी की प्रमुख एकता कपूर ने 16 अगस्त को मुम्बई में अपनी नई वेब सीरीज 'मिशन ओवर मार्स' का ट्रेलर लॉन्च किया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में एकता ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस तरह की सांइस बेस्ड वेब सीरीज सफल होगी और दर्शक इसके साथ जुड़ाव महसूस करेंगे। इसका निर्देशन विनय वैकुल ने किया है और लीड एक्ट्रेस के रूप में साक्षी तंवर को लिया गया है।