जॉन अब्राहम के लीड रोल वाली बाटला हॉउस 15 अगस्त को रिलीज हुई। फिल्म ने पहले ही दिन 15 करोड़ रुपए का बिजनेस किया । बॉक्स ऑफिस बाटला हॉउस का मुकाबला अक्षय की मिशन मंगल से था। अपनी फिल्म की सफलता और दर्शकों की सराहना से बेहद खुश हैं जॉन। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में जॉन ने कहा कि, शुरू में कुछ समस्याएं आईं, लेकिन मैं खुश हूं आखिर ये सबको पसंद आई। जॉन ने कहा- मैं अपने और अक्षय दोनों के लिए खुश हूं, मेरी दुआ है कि बाटला हॉउस और मिशन मंगल दोनों अच्छा प्रदर्शन करें