जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं ग्रामीण

2019-08-17 128

कुल्लू. जिले के दुर्गम क्षेत्र काथी कुकड़ी के फोजल नाले में जलस्तर बढ़ा हुआ है और क्षेत्र के लोगों को आने जाने के लिए जान जोखिम में डालकर आना जाना पड़ रहा है। नाले में पानी की स्तर बढ़ जाने के कारण गांव के लोगों को पतलीकूहल क्षेत्र, बाजार आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Videos similaires