बॉलीवुड डेस्क. श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म साहो का ट्रेलर 4 भाषाओं में रिलीज किया गया। इस फिल्म में लिए श्रद्धा तेलुगु बोलती हुई नजर आएंगी। इस बारे वो कहतीहैं- 'मैंने साहो के लिए तेलुगू डायलॉग्स कई रातें जगराता कर मेमराइज किए। बिना सोचे समझे नहीं, बल्कि हर वर्ड के मतलब को समझते हुए डायलोग्स याद किए। मैं उम्मीद करती हूं कि तेलुगु भाषी लोगों को मेरी तेलुगु पसंगद आएगी।' दूसरी भाषा के लिए काम करने का सबसे बड़ा फायदा यही है की आपको नई लैंग्वेज सीखने को मिलती है।