यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी ने साइकिल चला कर लोगों को किया जागरूक

2019-08-17 6

उत्तर प्रदेश: शहर में सड़क हादसे को देखते हुए यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी ओमी सिंह ने लोगों को जागरूक करने के लिए खुद 5की,किलोमीटर साइकिल चलाई. यह संदेश दिया कि स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाना कितना आवश्यक है. 1090 चौराहा से शुरू हुई यह साइकिल रैली लोहिया, ताज होटल, मुख्यमंत्री चौराहा ,राज्यपाल भवन रोड होते हुए हजरतगंज के शर्मा टी स्टाल पर समाप्त हुई.

डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि लोगों को दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और हेलमेट जरूर पहनना चाहिए इसके साथ ही साइकिल चलाने से उनका स्वास्थ्य बेहतर होता है और ये आम आदमी ही नहीं हम पुलिस वालों पर भी लागू होता है. डीजीपी के साथ एडीजी जोन राजीव कृष्णा, एसएसपी कलानिधि नैथानी, सहित तमाम आईपीएस अफसरों और एसपी सहित तमाम क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्षों ने भी साइकिल चलाई.
#UP Police