रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क में बच्चों पर खतरा मंडराता देखकर जंगली हाथियों के झुंड ने गाड़ियों पर हमला बोल दिया। मोहान-मरचूला के बीच भकराकोट नाले पर नेशनल हाईवे पर हुए इस हमले में कार सवारों की जान पर बन आई। हाथियों का यह झुंड कॉर्बेट पार्क के जंगल से सड़क पार करके कोसी नदी में पानी पीने जा रहा था कि सड़क पर खड़ी गाड़ियों को उसने अपने बच्चों के लिए खतरा मानते हुए गाड़ियों पर ही हमला बोल दिया। एक कार को पलटने की कोशिश करके दूसरी कार को बहुत दूर तक पीछे करके जब हाथियों के इस झुंड को अपने बच्चों पर खतरा नहीं दिखाई दिया तो वह सड़क पार करके कोसी नदी में चला गया। शुरू में बेहद आक्रामक दिख रहे हाथियों के इस झुंड के हमले का शिकार बनी गाड़ियों के सभी सवार हाथियों के झुंड के कोसी नदी की ओर जाने के बाद सुरक्षित अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गये।