जब हड्डी जोड़ने वाला डाक्टर मरीज की हड्डी तोड़ने लगा!

2019-08-17 26

बहराइच जिले के जिला अस्पताल में दबंग डॉक्टरों का बोलबाला है, जहां आए दिन मरीजों के पीटने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को एक ताजा मामला आया जब एक तीमारदार के साथ जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज को डॉ आर के वर्मा नामक डाक्टर ने लात-घूसों से अचानक पीटने लगा. एमरजेंसी में तैनात डा. वर्मा मरीज को देखने वार्ड में पहुंचा था, लेकिन काफी देर तक जब डाक्टर वार्ड में नहीं पहुंचे तो तीमारदार ने डॉक्टर साहब से जल्दी चेक अप करने की गुजारिश तो डाक्टर को गुस्सा आ गया और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वर्मा मरीज और तीमारदार दोनों पर बरस पड़े. वीडियो में डाक्टर वर्मा को मरीज और तीमारदार पर लात घूसों से पीटते हुए देखा जा सकता है. यह पहला मामला नहीं है, यह बहराइच जिला अस्पताल में आम बात है, जहां इलाज करवाने पहुंचे मरीजों के ऐसी बदसलूकी की खबरें सुर्खिया बनती रहती है.