गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में तांडव मचा सकता है तूफान
2019-08-17
2
वायु चक्रवात की रफ्तार 110 से 135 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. इसका लैंडफॉल सौराष्ट्र तट के करीब होने का अनुमान है. अभी चक्रवात अपनी वर्तमान स्थिति से उत्तर की ओर सौराष्ट्र के पोरबंदर और महुवा के बीच बढ़ रहा है.