ग्रामीणों ने पैंथर को उतारा मौत के घाट, रोजाना के हमलों से थे परेशान

2019-08-17 225

राजस्थान में पैंथर के रोज—रोज के हमलों से परेशान ग्रामीणों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों में इस कदर रोष था कि उसके शव को पूरे गांव में कंधों पर घुमाया।