कुंभ में पुलिस अपने मधुर व्यवहार से एक मिसाल कायम करे-डीजीपी
2019-08-17 7
कुभ्भ में सुरक्षा के कड़े एवं व्यापक इन्तजाम रखने के डीजीपी के निर्देश, पुलिस महानिदेशक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भमेला और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज को पुलिस बल को मोबलाइज़ करने और उनका डिप्लायमेंट करने का निर्देश दिया।