पतलीकूहल में नदी में फंसे दो लोगों को किया रेस्क्यू

2019-08-17 105

कुल्लू. मनाली घाटी में लगातार हो रही बारिश से व्यास नदी सहित सभी नदी नाले उफान पर हैं। व्यास नदी में पानी बढ़ने से पतलीकूहल में नदी में दो लोग फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है। बता दें कि लगातार हो रही बारिश से व्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे रहने वाले लोग भी चिंतित हो गए हैं। नेहरुकुण्ड, बाहंग, रांगड़ी, आलू ग्राउंड, क्लॉथ, ब्राण, 15 मील, डोभी विहाल और रायसन के आसपास रह रहे लोग चिंतित हो गए है।

Videos similaires