Ravi Shastri rename as the head coach of the Indian Cricket Team, The process to select the next Team India head coach is underway currently. The Kapil Dev-led Cricket Advisory Committee began the process on Friday with former all-rounder Robin Singh appearing first for the interview. Singh, a former Mumbai Indians coach, appeared before the three-member panel, which also comprises Anshuman Gaikwad and Shantha Rangaswamy.
आखिरकार वही हुआ जिसका अंदाजा लगाया जा रहा था। भारतीय टीम के वर्तमान कोच रवि शास्त्री को एक बार फिर टीम इंडिया का हेड कोच चुन लिया गया। मुंबई में शुक्रवार को शाम सवा छह बजे के आसपास शुरू हुई प्रेस कांफ्रेंस में कपिल देव ने शास्त्री के नाम की घोषणा की। वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की अप्रत्याशित हार के बाद लगा था कि शास्त्री का कोच पद पर दोबारा चुना जाना मुश्किल है, लेकिन लंबी कवायद के बाद फिर उन्हीं के नाम पर क्रिकेट सलाहकार समिति ने मुहर लगा दी। वह 2021 तक टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे।
#RaviShastri #HeadCoach #IndianCricketTeam