इंदाैर को अब ट्रैफिक में नंबर वन बनने की बारी

2019-08-16 48

इंदौर. शहर के ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए एलीवेटेड रोड, फ्लाईओवर सहित कई काम स्वीकृत करवाने के बाद अब भास्कर ने इसे जनआंदोलन बनाने की ओर कदम बढ़ा दिया है। सफाई में नंबर वन बनने की हैट्रिक हुई अब ट्रैफिक में हो जाए नाम। इस अभियान की शुरुआत शुक्रवार शाम भास्कर ऑफिस में एडीजी वरुण कपूर, निगम आयुक्त आशीष सिंह, एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने की। पहले दिन आईपीएस के साथ संस्था बेसिक्स चौराहों पर अभियान का हिस्सा बनी और इंदौरियों को ट्रैफिक नियम समझाए। 

Videos similaires