बॉलीवुड डेस्क. ऋचा चड्ढा जल्द ही फिल्म सेक्शन 375 में नजर आएंगी। वो इस फिल्म में एक वकील बनीं है जो एक रेप पीड़िता का केस लड़ दिखाई देंगी। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर ऋचा ने फिल्म और अन्य कई मुद्दों पर बात की। इवेंट में उनसे जब पूछा गया कि पाकिस्तान में भारत की फिल्मों पर रोक लगा दी है, लेकिन कुछ भारतीय सिंगर्स वहां परफॉर्मेंस दे कर आएं हैं, जिस पर सोशल मीडिया पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। इस पर आप क्या कहती हैं। क्या ये सिंगर्स का पड़ोसी मुल्क में जाना सही था? इस एक्ट्रेस ने कहा- मेरे हिसाब से आर्टिस्ट दोस्ती और प्यार बढ़ाने का काम करते हैं और उन्हें यही करने से रोका जाता है।