Depalpur में Hut में रह रहा था शहीद का परिवार,युवाओं ने चंदा इकट्ठा कर बनाया बंगला

2019-08-16 78

MP Depalpur Peer Pipliya Village youths gift house to martyr's widow ...

मध्यप्रदेश के देपालपुर के पीर पीपलिया गांव के.यवुाओं ने एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है...सीमा सीमा सुरक्षा बल के हवलदार मोहन सिंह सुनेर सत्ताइस साल पहले त्रिपुरा में आतंकियों से लड़ते लड़ते शहीद हो गए थे।उसके बाद से शहीद का परिवार झोपड़ी में गुजर बसर कर रहा था।27 साल से उनका परिवार टूटे फूटे कच्चे मकान में रहने को मजबूर था. सरकार ने कभी इस परिवार की सुध नहीं ली.... जब गांव के युवाओं को पता चला तो उन्होंने वन चेक वन साइन फ़ॉर शहीद के नाम से एक अभियान शुरू किया और देखते ही देखते 11 लाख रुपए जमा कर लिए। इससे शहीद के परिवार के लिए बंगला तैयार हो गया।




#Depalpur #Gift #House #Martyr'swife #Widow

Videos similaires