Gear up: मिलिए किया सेल्टॉस के युवो एप से

2019-08-16 1

भारतीय बाजार में सेल्टॉस से अपना सफर शुरू करने जा रही किया मोटर्स कई मायने में खास है। इसकी एक और खासियत है इसका कनेक्टेड एप। इस एप के सहारे आप कार को कहीं से भी ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें क्या खास और कैसे करता है ये एप काम जानने के लिए देखिए ये वीडियो। आपको बता दें कि आजकल कनेक्टेड कारों का प्रचलन बहुत तेजी पकड़ रहा है जिसमें कई कंपनियां अपना भाग्य आजमा रही हैं।