शाहजहांपुर. महिला अस्पताल के रसोईघर में रोटी बेलकर सुर्खियों में आए जिलाधिकारी इंद्र व्रिक्रम सिंह का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें एक गर्भवती महिला को चौथा बच्चा पैदा करने पर डीएम उसे बेशर्म बोल रहे हैं। डीएम के खिलाफ किसान यूनियन ने मोर्चा खोल दिया है। यूनियन ने धमकी दी है कि अगर जिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो सड़कों पर उतरेंगे। डीएम इस मामले पर बोलने से कतरा रहे हैं।