रामपुर. जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसानों की जमीनें हड़पने के मामले में सपा सांसद आजम खान पर 27 केस दर्ज हैं। अब जिला प्रशासन ने सपा सांसद के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम खान पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। अब्दुल्ला पर नाले की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप है। इस मामले में नहर खंड विभाग की ओर नोटिस जारी किया था। लेकिन जवाब न मिलने पर शुक्रवार को सिंचाई विभाग ने रिसॉर्ट हमसफर की एक बाउंड्रीवाल को बुल्डोजर से गिरा दिया गया।