Jio fiber: क्‍या इसके आने से बदल जाएगा डिजिटल बाजार ?

2019-08-14 1

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की AGM मीटिंग में मुकेश अंबानी ने एलान कर दिया है Jio fiber का जी हा , 5 सितंबर से 'जियो' देशभर में 'जियो फ़ाइबर सर्व्रिस ' लॉन्च कर देगी साथ ही ये भी बताया कि जियो ने तीन साल में 34 करोड़ यूज़र बनाए हैं जिसके बाद कंपनी भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी बन गई है.
आज के वीडियो में चलिए जानते हैं पब्‍लिक का क्‍या कहना है जियो के नए फाइबर प्‍लान के बारे में और जानते हैं क्‍या इसके आने से बदल जाएगा डिजिटल बाजार में बड़ा बदलाव होगा।