muzaffarnagar a-lady-police-sub-inspector-extreme-step
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर महिला थाने में तैनात महिला दारोगा ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। दारोगा सीमा यादव मंगलवार शाम पुलिस लाइन स्थित अपने सरकारी आवास पर अचेत अवस्था में पड़ी मिली। उन्हें तत्काल पास के शांति मदन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया। महिला दारोगा के भाई ने महिला थाना प्रभारी व एक अफसर पर संगीन आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक, महिला दारोगा सीमा यादव काफी समय से महिला थाने में तैनात है। वे लंबे समय तक महिला थाने प्रभारी भी रह चुकीं हैं। बता दें कि मंगलवार दोपहर करीब एक बजे वे थाने से आवास पर पहुंची तो काफी परेशान थीं। शाम को किसी ने उनके सहकर्मियों को महिला दारोगा को आवास के फर्श पर पड़े होने की सूचना दी।