burdwan-blast-accused-zaheerul-sheikh-arrested-from-indore
इंदौर। स्वतंत्रता दिवस 2019 से पहले नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को बड़ी कामयाबी मिली है। एनआईए ने वर्ष 2014 में पश्चिम बंगाल के बर्दवान बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी जहीरुल शेख को इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के कोहिनूर कॉलोनी से गिरफ्तार किया है।
आतंकवादी जहीरुल शेख इंदौर में जाकिर के नाम से पिछले 3 साल से रह रहा था। पश्चिम बंगाल निवासी महरुल मेंडोल के पास जहीरुल शेख नाम बदलकर रह रहा था। मेंडोल बतौर बिलडर काम करता है। महरुल के मुताबिक वो जहीरुल शेख को पिछले 4 साल से जानता है। सबसे पहले उससे उसकी मुलाकात राजस्थान के बांसवाड़ा में हुई थी। वहां पर शाबिर अली नाम के कॉन्ट्रेक्टर के पास दोनों ही दो साल तक बेलदारी करते थे।