सांप के साथ करतबबाजी करना पड़ा महंगा

2019-08-14 621

झज्जर. झज्जर के रायपुर गांव में एक युवक को सांप के साथ करतबबाजी करना महंगा पड़ गया। युवक काफी देर सांप के साथ खेलता रहा। दोस्तों से कहा कि वीडियो बनाकर वायरल करो। उसे सांप के काटे का असर नहीं होता। इसी दौरान सांप ने उसे काट भी लिया। युवक ने कैमरे के सामने ही सांप की मुंडी चबा डाली। फिर काटने की जगह पर एक ब्लेड से गहरा घाव बना लिया। कुछ देर में ही उसकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बेसा गांव का 45 वर्षीय राजू अहिरवार परिजनों और दोस्तों के साथ मजदूरी के सिलसिले में झज्जर के रायपुर गांव में रह रहा था। सभी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में ठेकेदार के मार्फत काम करते हैं।

Videos similaires