बॉलीवुड डेस्क. आलिया भट्ट और द दूरबीन ग्रुप का नया गाना प्राडा रिलीज हो गया है। इस गाने में आलिया का जबरदस्त अपीयरेंस नजर आया है। गाने का श्रेया शर्मा ने आवाज दी है। गाने के रिलीज के बाद यूजर्स ने पूछा है कि इसकी धुन कोई शहरी बाबू से क्यों मिल रही है। आलिया ने इस गाने के बारे में अपने साेशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था।