चार रूपों में बाबा महाकाल ने दिए दर्शन

2019-08-12 64

उज्जैन. सावन मास के आखिरी सोमवार को बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने निकले। चार 4 बजे मंदिर परिसर से निकली सवारी में बाबा ने अपने भक्तों को चार रूपों में दर्शन दिए। अभी भादौ मास में बाबा की दो और सवारी निकलेगी। इसके पहले सुबह हजारों की संख्या मंदिर पहुंचे भक्तों ने भस्मआरती की। उधर, सावन का अंतिम सोमवार होने से शहर में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ शिवमंदिरों में उमड़ी।

Videos similaires