महंगा पड़ा भारत से ट्रेड बंद करना, पाक में महंगाई आसमान पर

2019-08-12 37,206

पाकिस्तान इन दिनों लगातार मुश्किलों में घिरता जा रहा है। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर पाक सरकार ने भारत से अपने राजनयिक और व्यापारिक रिश्ते तोड़ लिए थे। अब खबर है कि इस फैसले से पाकिस्तान ने खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। वहां खाने-पीने से लेकर रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। पाकिस्तान में भारतीय प्रोडक्ट्स आयात बंद होने से ईद के मौके पर इन प्रोडक्ट्स की कमी हो गई है, इस वजह से इनके दाम भी आसमान छू रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तानियों के लिए ईद का मजा किरकिरा हाे रहा है।