Youth attack on girl by knife in one sided love
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के चांदलोडीया क्षेत्र में एकतरफा प्यार में पागल एक युवक की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। युवक जिस युवती से प्यार करता था, उसे उसी के घर से उठा लिया। उसके बाद उसके गले पर छुरा मार दिया। युवती बेहोश हो गई, उसके खून से युवक का शरीर भीग गया। उसके कपड़े भी खून में सन गए। देखते ही देखते वहां भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पुलिस भी आ गई। इसी बीच वह युवक एक टावर पर चढ़ने लगा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे पकड़ा। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जो किसी के द्वारा सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया जा चुका है। लड़की ने 7 जुलाई को अपने पिता के साथ पुलिस थाने जाकर शिकायत की। हालांकि, पुलिस ने तब कोई एक्शन नहीं लिया।