हाजीपुर. बिहार के वैशाली जिले के लालगंज में एक शादीशुदा युवक रविवार की रात घर में सो रही बच्ची को उठाकर ले गया। बच्ची की चीख सुन मां की नींद खुली। उसने देखा कि बेटी घर में नहीं है। इसके बाद परिवार के लोगों ने बच्ची की तलाश शुरू की। लोगों को आते देख युवक बच्ची को आम के बगीचे में छोड़कर भागने लगा। गांव के लोगों ने उसे पकड़ लिया और रातभर बंधकर रखा। इस दौरान उसकी पिटाई की गई।