वाराणसी. श्रावण मास के अंतिम सोमवार को काशी समेत प्रदेश के शिवालयों में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है। हाथों में जल, पुष्प लेकर बाबा के दरबार में पहुंचे हैं। काशी में सोमवार को गलियां केसरिया वस्त्रधारी भोले भक्तों से पट गईं। रविवार रात से ही बाबा विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए लोग कतारबद्ध हो गए। हर ओर हर हर महादेव की गूंज सुनाई दी। सात किमी लंबे घाटों पर कांवड़ियों ने गंगा में डुबकी लगाई और मोक्ष का आशीर्वाद मांगा है।