उज्जैन. सावन मास के आखिरी सोमवार को बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। चार 4 बजे निकलने वाली सवारी में बाबा अपने भक्तों को चार रूपों में दर्शन देंगे। इसके बाद भादौ मास में बाबा की दो सवारी निकलेगी। इसके पहले सुबह हजारों की संख्या मंदिर पहुंच भक्तों ने भस्मआरती की। उधर, सावन का अंतिम सोमवार होने से शहर में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ शिवमंदिरों में उमड़ी।