Bihar: Imprisonment with minor in Chapra, charged with rod in private part. The victim's condition is said to be critical. The victim has been referred to PMCH. The FSL team will investigate the scene. Two accused have also been arrested in this case. The condition of the victim girl is currently critical.
बिहार के छपरा में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है. पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़िता को पीएमसीएच में रेफर किया गया है. एफएसएल की टीम घटनास्थल की जांच करेगी. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. पीड़ित लड़की की हालत फिलहाल गंभीर हो चुकी है.
#Chhapra #Saran #Gangrape