बेंगलुरु. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को कर्नाटक के बेलगावी पहुंचे। शाह ने यहां मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड पहुंचे। यहां से राहुल ने मलप्पुरम जिले के निलंबुर में पहुंचकर एक राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। मलप्पुरम में भूस्खलन के तीन दिन बाद 9 और शव निकाले गए हैं।