जॉन और मृणाल की बाटला हाउस की तैयारी

2019-08-11 707

बॉलीवुड डेस्क. जॉन और मृणाल ने दैनिक भास्कर से चर्चा में बाटला हाउस के बारे में बताया। मृणाल फिल्म में जर्नलिस्ट का रोल निभा रही हैं। मृणाल ने कहा- इस तरह की फिल्मों का बनना यूथ के लिए जरूरी है। जॉन अब्राहम ने फिल्म में डीसीपी संजीव कुमार यादव का रोल निभाया है। शोभना यादव ने फिल्म देखकर मृणाल की तारीफ भी की है। जॉन इंटरव्यू देखकर बॉडी लैंग्वेज को किरदार अडॉप्ट किया था। टीवी के कारण मृणाल ने जर्नलिज्म की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी। जॉन ने कहा रीयल लाइफ में पुलिस को जरूरी सम्मान नहीं मिलता। स्वतंत्रता दिवस के लिए खास संदेश देते हुए जॉन और मृणाल बोले कि छोटे-छोटे नियमों का पालन करना, जानवरों पर दया करना हमारा फर्ज है। इसी बीच मजाक में बोले जॉन कि मैं रक्षाबंधन नहीं मनाता क्योंकि कोई लड़की मुझे राखी नहीं बांधती। फिल्म बाटला हाउस 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।